उज्जैन। इंदौर के अपराधियों ने ही उज्जैन की होटल में घुस कर वहां ठहरे यात्रियों को लुटा था। ये बदमाश इंदौर से कार से उज्जैन लूट करने गए थे।अब ये पुलिस की गिरफ्त में है।
इंदौर गेट स्थित होटल कलश में यात्रियों को पिस्टल अड़ाकर सोने के जेवरात व नकदी रुपये लूटने के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र के कुख्यात बदमाश हैं। एक आरोपित पर 25 केस दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार आरोपी इंदौर से आकर वारदात को अंजाम देते थे।पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो कहानी साफ होती गई ।
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में बदमाश रेलवे स्टेशन से आते व वारदात के बाद वापस स्टेशन जाते हुए नजर आ रहे थे। जाते समय बदमाश किसी ट्रेन में सवार नहीं हुए थे। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो बदमाश नीलगंगा स्थित छुमछुम बाबा की दरगाह के समीप रखी कार में सवार होकर जाते हुए नजर आए थे। बदमाश इंदौर से लाल रंग की कार से उज्जैन आए थे। यहां उन्होंने छुमछुम बाबा की दरगाह के समीप कार रखी और नीलगंगा चौथी एंट्री की और से स्टेशन में घुसे और पटरियां पार कर इंदौरगेट रेलवे स्टेशन से बाहर निकल गए। इसके बाद वारदात कर बदमाश वापस इसी रास्ते से आए और कार में सवार होकर सीधे इंदौर निकल गए। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर तीनों बदमाशों की तलाश शुरू की थी।
मंगलवार को पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि बड़नगर रोड पर धरमबड़ला में एक कार को दो युवक धक्का लगा रहे है। कार का उपयोग लूटकांड के दौरान किया गया था। इसके आधार पर पुलिस धरमबड़ला पहुंची तो लुटेरे पुलिस को देख भाग रहे थे। पुलिस ने पीछा कर एहसान उर्फ भय्यू पुत्र अनवर खान उम्र 31 वर्ष निवासी तंजीम नगर खजराना इंदौर, तौफिक पुत्र शब्बीर खान उम्र 24 वर्ष निवासी गांधी ग्राम कालोनी खजराना इंदौर तथा आरिफ पुत्र अब्दुल हमीद उम्र 33 वर्ष निवासी हीना कालोनी इंदौर को गिरफ्तार किया।
ये थी घटना
एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि इंदौर गेट स्थित होटल कलश में रविवार तड़के करीब चार बजे तीन बदमाश घुसे और काउंटर पर सो रहे कर्मचारी कुंदन निवासी बसंत विहार के सिर पर पिस्टल अड़ा दी। लुटेरों ने कुंदन के हाथ बांधकर उसे ले गए। इसके बाद कमरा नंबर 205 में ठहरे विदिशा के चंद्रेश लोधी उनकी पत्नी पूजा व साले जितेंद्र को पुलिस बताते हुए आइडी चेक करने के नाम पर अंदर घुस गए। इसके बाद चंद्रेश व उसके साले जितेंद्र पर चाकू और पिस्टल अड़ाकर उनसे दो सोने की चेन, कान के टॉप्स व चार हजार रुपये छीन लिए थे। इसके बाद बदमाशों ने कमरा नंबर 101 नंबर में ठहरे दिल्ली के यात्री मनीष कुमार उनके पिता सुनील कुमार तथा बहन शिवानी पर चाकू व पिस्टल अड़ाकर कर दो सोने की चेन तीन अंगूठी व 19 हजार रुपये छीनकर चले गए थे।