इंदौर।रैकी कर घरों में चोरी करने वाले एक चोर गिरोह को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। आरोपियों ने शहर के  पश्चिमी इलाके ,अन्नपूर्णा क्षेत्र सहितभवानीपुर इलाके में कई चोरिया की थी। पुलिस ने बीती रात इन चोरों का जुलूस भी निकाला। जुलूस में ये आरोपी “चोरी करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है” के नारे भी लगा रहे थे।

उल्लेखनीय है कि इंदौर के पश्चिम क्षेत्र में लगातार वारदात हो रही थी। अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र की भवानीपुर कॉलोनी में चोरी की कई वारदात इन्होंने की थी।भवानीपुर कॉलोनी में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार चोरियों से  पुलिस भी परेशान थी। यहां रेकी कर चोरी की वारदात दिए जाने की आशंका से पुलिस ने अपना खुफिया तंत्र सक्रिय किया उसके बाद एक चोर गिरोह के 4सदस्य पुलिस के हाथ लगे। आरोपी बदमाशों को गिरफ्तार कर  पुलिस  ने की पूछताछ की  इन लोगों ने  इलाके में चोरी की कई घटनाओं को कबूला है।

पुलिस ने  बीती  रात में इलाके उनका जुलूस निकाला और उनसे नारे भी लगवाए।सभी आरोपी “चोरी करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है”! के नारे लगा रहे थे।

उल्लेखनीय है कि भवानीपुर इलाके में गत दिनों इन बदमाशों ने चोरी की अनेक घटनाओं को अंजाम दिया था। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से रहवासी के साथ पुलिस भी परेशान थी। देखें वीडियो