इंदौर। खुडैल थाना क्षेत्र में बीमारी दूर करने का झांसा देकर एक तांत्रिक द्वारा एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।

युवती  उसके पास झाड़-फूंक करवाने पहुंची थी इस दौरान उसने डरा धर्म धमका कर उसकी इज्जत लूट ली। पुलिस ने तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी  के अनुसार आरोपी का नाम सुनील पिता रवि है । वह इलाके में झोपड़ी बनाकर रहता है और झाड़फूंक का काम करता है। युवतीउसके पास बीमारी का इलाज करवाने पहुंचीथी। आरोपी तंत्र क्रिया करने के बहाने के अंदर ले गया और उससे दुष्कर्म किया। युवती ने  अपने परिजनों कोयह बात  बताई और मामला पुलिस में पहुंचा।