इंदौर। इंदौर में ऑनलाइन ठगी से ठगाए पांच व्यक्तियों को पुलिस ने उनकी ढाई लाख की राशि वापस कराई है। सभी को आरोपियों ने काल कर परिचित बता कर ठगा था।
(1).आवेदक राजेश निवासी इंदौर को ठग व्यक्ति के द्वारा कॉल कर स्वयं को ऑफिस का सर बताते हुए झूठे विश्वास में लेकर पैसे भेजने के नाम से आवेदक के phone–pe वॉलेट अकाउंट से पेमेंट प्रोसेस करवाकर 4,500/– रुपए ट्रांसफर कर ऑनलाइन ठगी की गई थी। जिस पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा संबंधित वॉलेट कंपनी से संपर्क कर आवेदक के 4,500/– रुपए सकुशल वापस कराए गए।*
(2).आवेदिका मयूरी निवासी इंदौर के पति को किसी ठग द्वारा संपर्क किया और बोला की *”पहचाना मुझे”* ,*”मेरी आवाज से पहचानो मामाजी बोल रहा हूं”* जिस पर आवेदिका के द्वारा मामाजी का कॉल समझकर विश्वास करके बात की तो ठग द्वारा झूठ बोला की मुझे अपने मित्र से पैसे लेना है और मेरे अकाउंट में पैसे नही आ रहे है तो आपके अकाउंट में पैसे डलवा देता हूं और बाद में आपसे पैसे ले लूंगा, और आवेदिका के paytm वॉलेट अकाउंट से पेमेंट प्रोसेस करवाते हुए 1,59,000/– रुपए ट्रांसफर करवाकर ऑनलाइन ठगी की गई थी। जिसपर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा संबंधित वॉलेट कंपनी से संपर्क कर आवेदिका के 1,59,000/– रुपए सकुशल वापस कराए गए।
(3).आवेदक तपन निवासी इंदौर को
अनजान ठग द्वारा कॉल पर कहा कि *”पहचाना मुझे”* ,*”मेरी आवाज से पहचानो तुम्हारा बचपन मित्र बोल रहा हूं”* तो आवेदक के द्वारा अपने परिचिति मित्र का नाम बोला, जिसका फायदा उठाकर ठग द्वारा वही मित्र बनकर पेमेंट भेजने का झूठ बोलकर ठग द्वारा आवेदक के phone–pe वॉलेट अकाउंट से पेमेंट प्रोसेस करवाते हुए 20,000/– रुपए ट्रांसफर करवाकर ऑनलाइन ठगी की गई थी, जिसपर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा संबंधित phone pe वॉलेट कंपनी से संपर्क कर आवेदक के 20,000/– रुपए सकुशल वापस कराए गए।
(4).आवेदिका गीता निवासी इंदौर को अनजान ठग द्वारा कॉल पर कहा कि *”पहचाना मुझे”* ,*”मेरी आवाज से पहचानो मैं रिश्ते में तुम्हारा साला बोल रहा हूं “* तो आवेदिका के द्वारा अपना रिश्ते में साले का नाम बोला, जिसका फायदा उठाकर ठग द्वारा उक्त साला बताकर पेमेंट भेजने का झूठ बोलकर ठग द्वारा आवेदिका के Google pay वॉलेट अकाउंट से पेमेंट प्रोसेस करवाते हुए 24,983/– रुपए ट्रांसफर करवाकर ऑनलाइन ठगी की गई थी। जिस पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा संबंधित Google pay वॉलेट कंपनी से संपर्क कर आवेदिका के 24,983/– रुपए सकुशल वापस कराए गए।
(5).आवेदिका दिव्या निवासी इंदौर को *ठग व्यक्ति के द्वारा कॉल कर स्वयं को पिताजी का मित्र बताते* हुए झूठे विश्वास में लेकर बोला की मुझे किसी से पैसे लेना है और मेरे खाते में पैसे आ नही रहे है तो आपके खाते में पैसे डलवा देता हु और आपसे वह पैसे में बाद में ले लूंगा, आवेदिका कोपैसे भेजने के नाम से आवेदिका के paytm वॉलेट अकाउंट से पेमेंट प्रोसेस करवाकर 37,012/– रुपए ट्रांसफर कर ऑनलाइन ठगी की गई थी। जिस पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा संबंधित वॉलेट कंपनी से संपर्क कर आवेदिका के 37,012/– रुपए सकुशल वापस कराए गए
।आमजन को सूचित किया जाता है कि किसी भी अंजान व्यक्ति के द्वारा फोन, मेसेज व सोशल मिडिया के माध्यम से सपंर्क कर अपना परिचित रिश्तेदार आदि बताने पर कभी भी विश्वास न करे और विश्वसनीयता की पूरी जांच करे एवं अपनी बैंकिंग व निजी जानकारी किसी भी अंजान व्यक्ति से शेयर न करे अन्यथा आप ठगी के शिकार हो सकते है, इस तरह की घटना की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाना पर दे या क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित 704912-4445 पर सूचित करे।*