इंदौर।भारत का सबसे बड़ा पर्व दीपावली, लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व चुनाव के बाद अब विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण वर्ल्ड कप फाइनल मैच प्रारंभ होने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं। रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दो बार की चैंपियन इंडिया और और पांच बार की विजेता ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच खेला जाना है। दोनों के बीच यह 151 वी बार टक्कर होगी । देश के साथ साथ इंदौर में भी भारत की जीत के लिए प्रार्थना और यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।

इंदौर के विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर के पुजारियों द्वारा भारत की जीत के लिए यज्ञ किया जा रहा है देखें वीडियो

उल्लेखनीय है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे साल 1980 में खेला गया था. तब से लेकर अब तक दोनों टीमें वनडे में 150 बार टकरा चुकी हैं।

लगभग 1 लाख 32 हजार दर्शक क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले
इस फाइनल मैच पर पूरी दुनिया की नजर टिकी हुई है।  एक तरफ भारत है, जिसने इस वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारा, और दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया है, जो छठी बार वर्ल्ड कप खिताब जीतने के लिए फाइनल में पहुंच गई है,।