इंदौर। इंदौर के होलकर स्टेडियम पर भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच को ले कर स्टेडियम की पिच को खराब घोषित किए जाने और उसे नेगेटिव मार्किंग दिए जाने के खिलाफ अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI ने ओपचारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के समक्ष रिव्यू की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि इंदौर में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच सवा दो दिन में ही समाप्त हो गया था मैच के पहले 2 दिनों में ही 30 विकेट गिरे थे। कहा जा रहा था कि पहले ओवर के पांचवी बाल से ही पिच ने उखड़ना शुरू कर दिया था। इसके बाद पिच को लेकर अनेक सवाल उठाए गए थे और पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने भी इसकी आलोचना कीजिए की थी। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने पिच को खराब घोषित किया था।
अब मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड के खिलाफ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने (बीसीसीआई) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के समक्ष रिव्यू की अपील की है।
INDORE CRICKET MATCH: पहले दिन गिरे 14 विकेट: इंडिया 109 रन पर आल आउट!
बीसीसीआई के अपील करने के बाद अब आईसीसी की दो सदस्यीय टीम इस मामले की जांच करेगी।
INDORE : होलकर स्टेडियम की “पिच” खराब घोषित
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईसीसी द्वारा इंदौर की पिच को दी गई ‘खराब’ रेटिंग के खिलाफ औपचारिक रूपसे विरोध दर्ज किया है।