इंदौर। पटेल ब्रिज के पास रविवार देर रात तीन से चार युवकों को नगर निगम के कुछ कर्मचारियों ने जमकर पीटा। उन्हें सड़क पर लेटाकर झाडू के डंडे बरसाए और घसीटा। इसका वीडियो भी वायरल हुआ। देखे वायरल विडियो:

 

बताया जा रहा है कि सड़क पर कचरा फेंकने को लेकर युवकों और निगम कर्मियों में विवाद हुआ था। इसके बाद उन्होंने युवकों पर हमला किया। घायलों को एमवाय अस्पताल भेजा गया है। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वीडियो सामने आने के बाद थाना कोतवाली में निगमकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।