इंदौर l भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने आज कहाकि कांग्रेसियों के डीएनए में अंग्रेजों सहित मुगलों का भी जींस है.
इंदौर मे विष्णु दत्त शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि मैं बड़ी गंभीरता के साथ कहना चाहता हूं कि देश एवं प्रदेश में षड्यंत्र करके अस्थिरता एवं हालात बिगड़ने का कार्य करने वाले लोगों में मिस्टर बंटाढार दिग्विजय सिंह अग्रणी भूमिका में है.
उन्होंने कहाकि कांग्रेसियों के खून में खासकर दिग्विजय सिंह के डीएनए में अंग्रेजों के साथ-साथ मुगलो के भी जींस है जो फूट डालो और शासन करो की रणनीति पर प्रदेश का माहौल बिगाड़ने का कार्य कर रहें हैं वे चाहे दिग्विजय सिंह हो या कमलनाथ इनको मध्य प्रदेश की जनता अवश्य जवाब देगी।
कांग्रेसियों के खून में खासकर दिग्विजय सिंह के डीएनए में अंग्रेजों के साथ-साथ मुगलो के भी जींस है जो फूट डालो और शासन करो की रणनीति पर प्रदेश का माहौल बिगाड़ने का कार्य कर रहें हैं वे चाहे दिग्विजय सिंह हो या कमलनाथ इनको मध्य प्रदेश की जनता अवश्य जवाब देगी।
बंगाल में हुई घटना को लेकर श्री विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि बंगाल में तृणमूल कांग्रेस राजनीतिक दल नहीं रहा जिस तरह पूर्व में गुंडागर्दी एवं आतंक कम्युनिस्टों का था वही आतंक आज तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल में प्रारंभ किया है जिसमें लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम जनता ही हत्या हो रही है इसलिए तृणमूल कांग्रेस एक राजनीतिक दल नहीं गुंडों का दल बनकर रह गया है।