इंदौर. इंदौर नगर निगम द्वारा शहर की 531 कॉलोनियों में रेट जोन में बदलाव के खिलाफ आज दोपहर कांग्रेस ने निगम मुख्यालय का घेराव किया. साथ ही यहां महापौर का भी पुतला फूंका. कांग्रेस के इस आंदोलन में भारीसंख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. जिन्हें रोकने के लिए भारी पुलिस बल लगाया गया था. पहले तो कांग्रेसियों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया और बाद में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया जिसमें कुछ कार्यकर्ताओं के चोटिल होने का समाचार है.

जिला मुख्यालय पर हुए इस प्रदर्शन में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के अलावा विधायक संजय शुक्ला नेता प्रतिपक्ष चिंटू चोकसे सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए.

प्रदर्शन के कारण नगर निगम में आवाजाही के रास्ते बंद हो गए थे. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि निगम ने अब तक जितनी भी कॉलोनियों को वैद्य किया है किसी में भी कोई नक्शा मंजूर नहीं किया. एक ओर  तो महापौर दावा कर रहे हैं कि  करदाताओं को राहत देते हुए किसी भी प्रकार का नया कर नहीं लगाया गया है, लेकिन चुपके चुपके वह रेट जोन में बदलाव कर लोगों से अतिरिक्त कर वसूल रहे हैं. इस कारण डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का खर्चा भी बढ़ जाएगा.