Indore। कांग्रेस के राऊ से प्रत्याशी जीतू पटवारी ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर उन्होंने इंदौर से 5से ज्यादा सीटों पर विजयी होने का दावा किया।

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरी विधान सभा मेरा परिवार इस थीम पर हम दस साल से कार्य कर रहे है जिसे अन्य  उम्मीदवार कह रहे है।

उन्होंने कहा की मेरे पिता समान मधु वर्मा जी से मैंने पैर छू कर विजय होने का आशीर्वाद लिया।

उन्होंने कहा की 30अक्तूबर को हम सारे कांग्रेसी उम्मीदवार एक बार फिर सामूहिक रूप से फार्म भरेंगे। उन्होंने कहाकी राऊ सीट 500% कांग्रेस जीतेगी। देखें वीडियो