भाजपा से आए नताओ का भी कांग्रेस टिकट देगी
भोपाल । आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा से कांग्रेस में आए जीत की संभावना वाले नेताओं को भी कांग्रेस टिकट देगी। इसकी तैयारियां शुरू हो गई है वहीं इन नेताओं के बारे में अलग-अलग सर्वे शुरू हो गया है।
विधानसभा चुनाव की स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेन्द्रसिंह ने साफ कर दिया है कि भाजपा से आने वाले नेताओं को भी टिकट दिया जाएगा। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि ऐसे नेताओं को टिकट मिलने का रास्ता साफ हो गया है जो पिछले कुछ दिनों में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए हैं। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि कोलारस के विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, पूर्व विधायक भंवरसिंह शेखावत, पूर्व मंत्री दीपक जोशी, जनपद अध्यक्ष नीरज शर्मा, अवधेश शर्मा को भी पार्टी मैदान में उतार सकती है।
कांग्रेस के वरिष्ठ सूत्रों की माने को अगले 15 दिन में भाजपा के कई दिग्गज नेता और कार्यकर्ता जिसमें खास तौर से ग्वालियर अंचल के अलावा मालवा – निमाड़ के भी नेता भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थामेंगे। इन नेताओं को भरोसा हो गया है कि चुनाव बाद मध्यप्रदेश में कमलनाथ की कांग्रेस सरकार बन रही है, इसीलिए भाजपा में भगदड़ मची हुई है।