नईदिल्ली। मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा के चुनावों को ले कर आज भी प्रत्याशियों की घोषणा कांग्रेस नहीं कर सकी। अब ये घोषणा अगले सप्ताह होगी।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस की लिस्ट को  लेकर पत्रकारों से कहा कि पहली सूची 140 उम्मीदवारों की होगी.

देखें वीडियो:

कमलनाथ ने कहा है कि हमने बहुत सारे नामों पर चर्चा की है. अभी कोई फ़ैसला नहीं हुआ है.

कांग्रेस के 90नाम तय : कमलनाथ, अजय सिंह भी मैदान में…आज लग सकती है मुहर! देखें सूची

ये फ़ैसला अगले छह सात दिनों में हम करेंगे. 140 सीटों पर चर्चा हुई है. सभी के सुझाव सुने गये हैं. हम सभी एक बार फिर बैठेंगे . सूची जारी होने में अभी चार पांच दिन तो लगेंगे.

उधर बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा..

“अभी तो सिर्फ़ चर्चा हुई है , सुझाव आये है… सूची के अभी कोई अते-पते नहीं…. दावे कितने किये थे , 6 माह पहले कर देंगे , जेब में सूची पड़ी है , सर्वे करवा लिया है… हमेशा की तरह सब हवा- हवाई..”