इंदौर में ब्राह्मण समाज के 3 प्रत्याशी,बीजेपी से आए नेताओं को भी टिकिट

इंदौर।इंदौर जिले की  सभी 9 सीटों सहित कांग्रेस ने मालवा निमाड़ में सभी 66 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए है। इंदौर में तीन टिकिट ब्राह्मण समाज को दिए गए है। भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए चार नेताअेां को भी टिकट दिया है।मालवा निमाड़ की किसी भी सीट पर टिकट नहीं बदला गया।

गुरुवार देर रात जारी हुई कांग्रेस की सूची के बाद अब इंदौर जिले की 9 में से तीन सीटों पर जो उम्मीदवार बने है, वे ब्राम्हण समाज से आते है। पहली सूची में संजय शुक्ला के बाद दूसरी सूची में पिंटू जोशी और महू से रामकिशोर शुक्ला के नाम तय होने के बाद ब्राम्हण समाज का पलड़ा टिकटों के मामले में भारी रहा। इसके अलावा पांच नंबर सीट से सत्यारायण पटेल को फिर उम्मीदवार बनाया गया है। इस सीट से स्वप्निल कोठारी भी टिकट मांग रहे थे।

खातेगांव से भाजपा छोड़कर आए दीपक जोशी को उम्मीदवार बनाया गया है। भंवर सिंह शेखावत को बदनावर से समुंदर पटेल को जावद से रामकिशोर शुक्ला को महू से टिकट दिया है। हाल ही में ये नेता कांग्रेस पार्टी का हिस्सा बने थे।