ग्रहों के सेनापति मंगल इस बार विधानसभा चुनाव में कॉंग्रेस और भाजपा के सेनापति होंगे .कैसे ? आइए देखते हैं .

    ग्रहों की ज्योतिष व्यवस्था में मंगल को सेनापति माना गया है। लाल रंग का मंगल स्वभाव से उग्र ,रण में नेतृत्व का कारक माना गया है। विधानसभा चुनाव में इस बार दो प्रमुख दल ,कॉंग्रेस और भाजपा प्रतिष्ठा की तीखी जंग के लिए कमर कस रहे हैं ।
प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा ने अनुमान और परंपरा से हटते हुए सबसे पहले उम्मीदवारों की सूची जारी करना प्रारंभ किया चुनाव की तारीखों की अधिकृत घोषणा से भी पहले 17 अगस्त 2023 को भाजपा के 39 उम्मीदवारों की पहली सूची आई ।  17= 1+7=8. अगस्त का माह 8 वां होता है .दूसरी सूची 26 सितंबर को जारी की गई .2+6=8. यहां उल्लेख काम का है कि भाजपा की प्रचलित कुंडली वृश्चिक राशि की है। वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल को माना जाता है और रही गणना में वृश्चिक राशि का क्रम 8 है। भाजपा की कुंडली में 6 ठवां भाव वृश्चिक राशि का है । ज्योतिष में यह भाव शत्रुओं की सूचना देता है और प्रबल होने पर शत्रुओं पर विजय की संभावना का संकेत देता है। अंक के तौर पर 8 जीवन में आध्यात्मिक और संसारिक जीवन में संतुलन दर्शाता है। इसका जातक महात्वाकांक्षी, और कार्य निष्पादन में होशियार होता है। उसके करियर में संघर्ष और अनिश्चितता के कारण नकारात्मकता अधिक होती है। कड़ी मेहनत के बाद भी इन्हें संतोषजनक नतीजे नहीं मिलते। इस अंक वाले लोग गंभीरता, दृढ़ता और मजबूत इच्छा शक्ति के साथ पैदा होते हैं। जीवन में उतार-चढाव के बावजूद ये चुनौती का सामना करते हैं। वे अक्सर क्रूर, सहमत न होने वालों को दंडित करने में किसी भी हद तक जाने वाले होते हैं।अंक ज्योतिष में 9 का अंक मंगल का माना गया है जो पूर्व मुख्यमंत्री और इस वक़्त विधानसभा चुनाव में कॉंग्रेस के सेनापति के नाम का मूलांक है .तात्पर्य यह कि सेनापति के तौर पर दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दल किसी ना किसी स्वरुप में मंगल के रण कौशल पर निर्भर दिखाई दे रहे हैं .
चुनाव नवंबर माह की 17 तारिख को होंगे .इसका जोड़ भी 8 है यानी ज्योतिष के अनुसार शासन पक्ष भी मंगल के नेतृत्व में इस जंग का रेफरी होगा . नवंबर माह 11 वाँ होता है इसलिए अंक ज्योतिष के अनुसार 17 नवंबर 2023 का जोड़ भी 9 होता है .यहां भी मंगल का प्रभाव पूरा पूरा पड रहा है