Indore. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे वे इंदौर की एक  सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर को मजाकिया रिक्वेस्ट पर “खेबड़ी” कहते दिखाई दे रहे हैं। उनका ये वीडियो अब वायरल हो रहा है।

दरसल भोपाल में सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर मीट का आयोजन किया गया था। इस मीट में इंदौर के जितेंद्र शर्मा और पारुल अहिरवार भी शामिल थी।

मीट समाप्त होने के बाद इन दोनो ने शिवराज सिंह से मुलाकात की और  इस दौरान जितेंद्र ने शिवराजसिंह से कैमरे में पारुल के लिए एक बार खेबडी बोलने की मजाक में रिक्वेस्ट की और मुख्यमंत्री ने कैमरे में खेबड़ी बोल दिया  और खुद भी हंसने लगे।

बाद ये ये वीडियो वायरल हो गया।  आप भी देखें :