सीएम झाबुआ से इंदौर आए, जबलपुर रवाना, 30 मई से अब तक यह छठा दौरा

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विगत एक सप्ताह में 6 बार इंदौर आए।

मंगलवार को भी झाबुआ प्रवास के बाद  सुबह 11 बजे इंदौर लौटे। वे यहां से जबलपुर के लिए रवाना हुए। 30 मई से 6 जून तक सीएम का यह छठा इंदौर दौरा था। 30 मई को वे जानापाव गए थे तो 31 को इंदौर गौरव दिवस के आयोजन में शामिल हुए। 2 जून को वे नेपाल के पीएम की अगुआई के लिए सुबह इंदौर आए। शाम को उनके सम्मान में आयोजित भोज में शामिल हुए। 3 जून को वे विदाई देने के लिए आए। 5 को झाबुआ जाने के लिए इंदौर आए। इन अलग-अलग दौरों में अंचल के साथ इंदौर के कार्यकर्ताओं से फीडबैक भी लिया तो लाडली बहना के स्वीकृति पत्र भी बांटे।