Indore.इंदौर में आज बीजेपी की जन-आशीर्वाद यात्रा निकली।यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रथ  पर सवार है जो लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं। ये यात्रा इंदौर की 6 विधानसभा कवर करेगी। यात्रा राऊ से शुरू होकर विधानसभा चार  ,विधानसभा एक, तीन, पांच और दो से गुजरेगी। जन आशीर्वाद यात्रा हर विधानसभा क्षेत्र में दो-दो घंटे रहेगी।

रात 9.30 बजे कुलकर्णी नगर चौराहे पर यात्रा का समापन होगा।

देखें वीडियो:

सीएम शिवराज सिंह चौहान के रथ पर जगह-जगह स्वागत मंचों से यात्रा पर फूल बरसाए जा रहे हैं। यह यात्रा राऊ से सभी विधानसभा क्षेत्रों से होती हुई विधानसभा दो के कुलकर्णी नगर तक जाएगी। इंदौर में यहीं यात्रा का समापन होगा। वहीं यह यात्रा इंदौर में कुल 12 किमी घूमेगी। इस दौरान सभाएं नहीं होगी, केवल रथ के ऊपर से जहां उचित होगा मुख्यमंत्री आम जनता को नुक्कड़ सभा के माध्यम से संबोधित करेंगे।

सीएम शिवराज सिंह ने मीडिया से कहा कि  यात्रा और बीजेपी को जनता खुले मन से आशीर्वाद दे रही है। क्योंकि जनता हमारा परिवार हैं, मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं।