INDORE. समीपस्थ इंडस्ट्रियल एरिया पीथमपुर सेक्टर तीन के नजदीक फार्मा जोन स्थित एक औद्योगिक इकाई में लगी लगभग 70 फीट ऊंची चिमनी बुधवार शाम को चली हवा से गिर गई। चिमनी पास बने कारखाने के शेड पर गिरी और उसे तोड़ते हुए कारखाने में खड़े प्रोडक्शन मैनेजर अप्पू प्रधान (45) निवासी इंदौर पर जा गिरी। इससे मैनेजर के सिर पर गंभीर चोट आई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पीथमपुर थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया कि सेज में इप्का लेबोरेटरी रोड के दूसरी ओर श्री फ्लेक्स कंपनी है। इप्का में लगी 70 फीट ऊंची चिमनी सामने वाली कंपनी के कारखाने पर गिरी, जिसमें मैनेजर की मौत हुई है। इस मामले में अन्य कर्मचािरयों के घायल होने की पुष्टि नहीं हुई। सूत्रों के अनुसार, कुछ कर्मचारी घायल हुए हैं जिनका इलाज इंदौर में चल रहा है। साभार