इंदौर।एक दिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की पाकिस्तान पर बादशाहत लगातार आठवीं बार क़ायम रही।
शनिवार को अहमदाबाद में लगातार 8वीं बार भारत ने पाकिस्तान को हराया।
भारत ने अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखते हुए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम ने 192 रन का टारगेट 31 ओवर में हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 86 रन की पारी खेली। जबकि तेज गेंदबाज़ जसप्रित बुमराह ने ज़ोरदार गेंदबाज़ी से मैच भारत के पक्ष में मोड़ दिया। जीत बाद क्रिकेट प्रेमियों का हुजूम राजवाडा पर पहुँच गया। यहाँ पर जमकर जीत का जश्न मनाया गया।