लेबनान ।अमेरिका और फ्रांस की मध्यस्थता के बाद इजराइली सेना और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष विराम समझौता लागू हो गया है

इजराइल और लेबनान के बीच आज यानी बुधवार से संघर्ष विराम समझौता लागू हुआ है. इस संघर्ष विराम समझौते को दुनिया भर के नेताओं ने स्वागत किया है. इजराइली सेना और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष विराम बुधवार सुबह 4 बजे  भारतीय समयानुसार शाम 7.30बजे से लागू हुआ. इस समझौते के अनुसार, इजराइल को अगले 60 दिनों में लेबनान से अपनी सेना वापस लेनी होगी. अमेरिका और फ्रांस की मध्यस्थता के कारण संघर्ष विराम समझौता संभव हुआ है।