अगस्त में अजूबा, आसमान में नजर आएंगी कई खगोलीय घटनाएं

इंदौर। अगस्त माह इस बार काफी अजूबा है और आसमान में कई खगोलीय घटनाएं देखने को मिलने जा रही है। कल जहां नो शेडो -डे है और इस वजह से साया भी साथ छोड़ देगा तो इसी माह शनि के छल्ले भी दिखाई देंगे। इतना ही नहीं, 31 अगस्त को माह का दूसरा सुपर मून भी देखने को मिलेगा।

देखा जाए तो इस माह अगस्त में कई खगोलीय घटनाएं होने जा रही हैं।इस वजह से स्काईवाचर्स के लिए यह माह काफी खास है। दुनियाभर के लोगों की नजरें आसमान पर टिकी हुई हैं ।

खगोलविदों के मुताबिक, अगस्त माह में होने वाली घटनाएं कई साल में एक बार होती हैं। नासा की माने तो इनमें से कई घटनाएं बिना उपकरणों के भी देखी जा सकती हैं। माह की शुरूआत में ही जहां 1 अगस्त को सुपर मून को निहारने का मौका मिला तो अब कल नो शेडो-डे हैं। मतलब कल साया भी साथ छोड़ देगा और खुद की परछाई तक दिखाई नहीं देगी।

दरअसल, 18 अगस्त को सूर्य पृथ्वी के ठीक उपर होगा और कई देशों में लोगों को अपनी परछाई तक दिखाई नहीं देगी। इनमें भारत भी शामिल है। इस दिन सूर्य लंबवत स्थिति में होता है, ऐसे में बनने वाली परछाई वस्तु के ठीक नीचे बनती है, इस वजह से वह दिखाई नहीं देती। इसके बाद 27 अगस्त को सूर्य और शनि का दुर्लभ संयोग का साक्षी बनने जा रहा है। इस दिन शनि ग्रह सूर्य की विपरीत दिशा में और पृथ्वी के बिल्कुल नजदीक होगा। इस दौरान पृथ्वी से शनि के छल्ले (रिंग) को भी देख सकेंगे। इसके बाद 31 अगस्त को एक बार फिर सुपर मून के दीदार होंगे। इस दौरान चंद्रमा पृथ्वी के काफी नजदी होगा, इस कारण वह ज्यादा बड़ा और चमकीला दिखाई देगा। इसे ब्लू मून भी कहा जाता है।