अफ्रीका। अफ्रीका के कुछ देशों में मार्गबर्ग नामक वायरस फैला हुआ है। इससे अब तक वहां 15,लोगों की मौत हो चुकी है।जानकार बता रहे है कि इसकेभी क्रोना वायरस की तरह दुनिया भर में फैलने का खतरा जाने से सभी देश अलर्ट मोड पर आ गए है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे ईबोला परिवार का ही सदस्य है।
आंखों से आता है खून
इस वायरस में आंखों से खून निकलता है। इसलिए इसे ब्लीडिंग आई वायरस भी कहा जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार इस वायरस से पीड़ित होने वालों में 50फीसदी मरीजों की मौत होने की संभावना रहती है। इस वायरस की वजह से मरीज को हेमरेजक बुखार आ सकता है और उसे इंटरनल ब्लीडिंग हो सकती है और थी मौत का कारण बनती है। इसमें मरीज की आंखों से खून बहने लगता है। अभी इसके इलाज को कोई टीका नहीं खोजा जा सका है।
भारत में अभी नहीं मिला कोई मरीज
यह संक्रमण अभी अफ्रीकी देशों में ही फैला है। भारत में इस संक्रमण का कोई मरीज नहीं पाया गया। लेकिन वहां से आने वालो की जांच करना होगी। क्योंकि ये वायरस एक मरीज से दूसरे में फैलता है।
क्या होते है लक्षण
मारबर्ग वायरस के लक्षण
तेज बुखार
सिरदर्द
मांसपेशियों में दर्द
उल्टी- मतली
गले में खराश
दस्त
नाक, आंख या मुंह से खून आना
कैसे करें बचाव
संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से बचें
अफ्रीकी देशों की यात्रा से बचें
अगर फ्लू के लक्षण दिख रहे हैं तो डॉक्टरों से संपर्क करें
साफ- सफाई का ध्यान रखें