इंदौर।यदि आपके मोबाइल पर भी शादी ब्याह के इस मौसम में कोई शादी की पत्रिका आती है जिसके भेजने वाले को आप जानते नहीं या वह आपका परिचित भी है तो भी आप उस पत्रिका को खोलने से पहले अपने उस परिचित से बात कर कन्फर्म कर ले कि यह उसी ने भेजी है। यदि आपने अपने मोबाइल पर अंजान पत्रिका को डाउनलोड कर लिया तो आप धोखाधड़ी का शिकार हो सकते है।
शादियों का सीजन शुरू होते ही साइबर अपराधियों ने ठगी का ये नया तरीका निकाल लिया है। शातिर ठग अब वाट्सएप पर ई-कार्ड भेज रहे हैं। जैसे ही फाइल डाउनलोड करते हैं, मोबाइल हैक हो जाता है।
इंदौर में पिछले एक सप्ताह में पुलिस के पास ऐसी6 शिकायतें पहुंच चुकी हैं। 4 पीड़ितों से 8 लाख रुपए ठग लिए हैं। कुछ मामलों में अपराधियों ने कॉन्टैक्ट लिस्ट व फोटो गैलरी हैक कर फोटो भी हैक कर लिए।
एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोदिया ने बताया, एपीके फाइल भेजकर ठगी का ये नया ट्रेंड है। कई एंड्राइड फोन यूजर्स बिना सोचे-समझे अंजान या परिचितों के नंबरों से आए ई-कार्ड सीधे डाउनलोड कर लेते हैं। इसी का फायदा साइबर अपराधी उठाते हैं और ठगी कर रहे हैं। ऐसे ई-कार्ड, निमंत्रण या ई-पत्रिकाएं आपके पास आए तो पहले नंबर चेक करें। परिचित हो तो उनसे संपर्क करें फिर डाउनलोड करें।