इंदौर. मंगलवार को होने वाली पुलिस जनसुनवाई में अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में चाणक्यपुरी ब्रिज पर हुई स्नेचिंग की घटना में पुलिस द्वारा उचित कार्रवाही न किए जाने का मामला भी सामने आया.
फरियादी रुपाली सार्थक सोनी ने बताया कि चाणक्यपुरी ब्रिज आते समय 2 लोग हमारे पीछे आए और हाथापाई करते हुए चेन खींचने की कोशिश की जब हम उन्हें पकड़ने गए तो बाकी के लोग भाग गए थे और एक व्यक्ति को पकड़कर थाने ले गए थे पुलिस ने स्नैचिंग की धाराओं में मामला दर्ज नहीं किया. आरोपी को अन्नपूर्णा पुलिस ने रात में ही आरोपी को बिना जांच किये छोड़ दिया था।
वही पुलिस अधिकारी ने पूरे मामले को सुनने के बाद थाना प्रभारी से बात कर जांच के आदेश दिए हैं जिसजे बाद पूरे मामले की जांच एसीपी बीपीएस परिहार ने अपने हाथों में लेकर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जाएंगे उसके आधार पर दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी ।