तीन माह बाद भी नहीं हुई एक भी रजिस्ट्री

इंदौर : अदालत के आदेश के बाद भी फिनिक्स टाउनशिप के 22 प्लाटों का मामला अभी भी उलझा ही हुआ है। कालोनाइजर चंपू अजमेरा चाह कर भी इस मामले से बाहर नहीं निकल पा रहा है।कारण परिसमापक ने आज तक किसी भी प्लाट की कोई रजिस्ट्री नही की है। अब मंगलवार को प्लाटधारक इस मामले में परिसमापक के विरोध में अदालत का दरवाजा खटखटाने वाले है।

उल्लेखनीय है कि फिनिक्स टाउनशिप के 22 प्लाटों को ले कर मामला अदालत में था और अदालत ने भूमाफिया चंपू अजमेरा को आदेश दिया था कि परिसमापक के साथ बैठक कर इस मामले का निराकरण करें। बाद में परिसमापक की ओर से कहा गया था की वे जल्दी से भूखंडों की रजिस्ट्री करवा देगें।
समय बीतने के बाद भी आज तक किसी भी प्लाट की रजिस्ट्री परिसमापक की ओर से नहीं किए जाने से प्लाटधारकों में कलोनिनाइजर और परिसमापक के प्रति नाराजगी है। जानकारी के अनुसार अब प्लाट धारक आगामी मंगलवार को पुन: अदालत का दरवाजा खटखटाने का मन बना रहे है।
उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान परिसमापक की ओर से बताया गया कि अजमेरा प्लाटोंधारकों को लेकर सही जानकारी नहीं दे रहे हैं। हमारे पास आपत्ति आई है। आरोप है कि जो प्लाट पहले से किसी के पास है अजमेरा उसे किसी दूसरे को आवंटित करना चाहते हैं। इसी तरह पूर्व में दी गई सूची में दिए गए प्लाटों के नंबर भी बदल दिए हैं। इस पर अजमेरा की तरफ से कोर्ट को बताया था, कि हमने परिसमापक द्वारा चाही गई पूरी जानकारी दे दी है। 15 प्लाटधारकों की सूची को लेकर कोई विवाद नहीं है। जिन 29 प्लाटधारकों को कब्जा दिया गया वह प्रशासन की कमेटी ने ही दिया था।

अब जब की प्लाटों को ले कर  परिसमापक को ही रजिस्ट्री करवानी है आज तक इस और कोई पहल नहीं किए जाने से प्लातधारक  परेशान है और अब मंगलवार को अदालत  जाने का मन बना रहे हैं।