इंदौर . इंदौर के सभी 85 वार्डो में आंखो की जांच हेतु और  मोतियाबिंद के निशुल्क आपरेशन के लिए  शिविर लगाने का फैसला नगर निगम ने किया है .

महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि, चैईथराम नेत्रालय के संचालकों से चर्चा कर शहर की बस्तियों में आंखो की जांच हेतु तथा मोतियाबिंद के निशुल्क आॅपरेशन के लिए 85 वार्डो में शिविर लगाने का निर्णय लिया गया है।

उस क्रम में आज वार्ड क्रमांक 01 के क्षेत्रीय पार्षद महेश चैधरी से चर्चा कर उनके वार्ड में खेडापति हनुमान मंदिर एवं विजय श्री नगर, में आखों की जांच एवं निशुल्क मोतियाबिंद आॅपरेशन करने के लिए शिविर लगाये गये। शिविर में बडी संख्या में क्षेत्र की बस्तियों के नागरिकों द्वारा अपनी आंखो की जांच करायी गई तथा जांच के दौरान जिन नागरिकों की आंखो में तकलीफ थी उसके लिए ईलाज किया गया तथा जिन नागरिकों की आंखो में मोतियाबिंद संबंधी परेशानी है उनके मोतियाबिंद आॅपरेशन हेतु  रजिस्ट्रेशन   किये गये। इन नागरिको के सुविधा अनुसार आपरेशन  व उपचार किया जावेगा।

Indore :राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो सकती हैं प्रियंका गांधी -दिग्विजय सिंह

क्षेत्रीय पार्षद श्री महेश चैधरी ने बताया कि, महापौर श्री भार्गव जी द्वारा किये गये उक्त पहल की बस्तियों की लोगो द्वारा बडी प्रशंसा की गई तथा शिविर में आंखो की जांच कराने के लिए बडी संख्या में नागरिक उपस्थित हुए। दोनों शिविर में की गई आंखों जांच के आधार पर खेडापति हनुमान मंदिर के शिविर से 187 तथा विजय श्री नगर के शिविर से 60 इस प्रकार कुल 247 नागरिकों को जांच के दौरान मोतियाबिंद की आंखो में परेशानी पायी गई। जिनका रजिस्टेªशन किया जाकर निशुल्क आॅपरेशन के लिए चोइथराम नेत्रालय अस्पताल भेजा गया जहां पर उनकी निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जावेगा।

बनेंगे योगा सेन्टर

महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि, निगम इन्दौर द्वारा 85 वार्डो में योगा सेन्टर बनाने का निर्णय लिया गया है। उसी के अन्तर्गत आज वार्ड 42 के साकेत क्लब कम्युनिटीहाॅल में सुबह 6ः30 बजे से योगा किया गया। योगा का प्रशिक्षण योग प्रशिक्षित श्री राकेश चैधरी के द्वारा दिया गया। योगा में क्षेत्रीय जनता द्वारा भाग लिया गया और महापौरजी द्वारा किये गये उक्त प्रयास की प्रसंशा भी की गई।