इंदौर।सिप्ला लिमिटेड ने नए साल की शुरुआत मरीजों की देखभाल पर केंद्रित रहते हुए की और अपना नया पेशेंट आउटरीच अभियान -ब्रीथफ़्री यात्रा शुरू किया। यह अभियान लोगों को विभिन्न चैनल्स के माध्यम से अपने रेस्पिरेटरी स्वास्थ्य को पहचानने में मदद करने पर केंद्रित है ताकि क्रोनिक रेस्पिरेटरी समस्याओं, जैसे अस्थमा या सीओपीडी (क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिज़ीज़) की स्क्रीनिंग में मदद मिल सके। इस मुहिम पर निकलकर  ब्रीथफ़्री यात्रा तीन हफ्तों की अवधि में भारत में 300 से ज्यादा शहरों में पहुँचकर 60,000 से ज्यादा मरीजों को मदद पहुँचाएगी।
डॉ. प्रमोद झंवर, एम.बी.बी.एस., डी.टी.सी.टी, एफ.सी.सी.पी, एम.सी.ए.आई. फिज़िशियन, छाती, दमा, क्षय, एलर्जी, ब्रोंकोस्कोपी, गहन चिकित्सा एवं निंद्रा रोग विशेषज्ञ के अनुसार, ‘‘अस्थमा जैसी क्रोनिक रेस्पिरेटरी समस्याएं ठीक नहीं हो सकतीं, लेकिन समय पर निदान और मेडिकल इलाज द्वारा इन पर नियंत्रण पाना और सामान्य जीवन व्यतीत करना संभव है परंतु छोटे शहरों के मरीजों को पर्याप्त मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध नहीं होतीं और वो अस्थमा जैसी बीमारियों के लक्षणों से अनजान होते हैं। इसके अलावा, इस बीमारी से जुड़ा सामाजिक कलंक अभी भी निदान या इलाज के मामले में एक बड़ी बाधा बना हुआ है, इसलिए जागरुकता का बढ़ाया जाना और ज्यादा जरूरी हो गया है। इसीलिए ब्रीथफ़्री यात्रा जैसे अभियान मरीज को परीक्षण और डॉक्टर के परामर्श के साथ मेडिकल सहायता पहुँचाने के लिए महत्वपूर्ण कार्यक्रम हैं। इससे वो अपनी बीमारी को बेहतर समझ सकेंगे, और उनके जीवन में वास्तविक परिवर्तन आएगा।’’
‘केयरिंग फॉर लाईफ’ के उद्देश्य से दिशा लेकर हमारा हर काम मरीजों पर केंद्रित होकर है। ब्रीथफ़्री प्रोग्राम इस बात का अप्रतिम उदाहरण है कि कंपनी इन कार्यों को अंजाम कैसे देती है। विस्तृत मरीज सपोर्ट अभियानों में से एक, ब्रीथफ़्री स्क्रीनिंग, काउंसलिंग, और इलाज के पूरे सफर में मरीजों को मदद पहुँचाता है।
यह प्रोग्राम समर्पित एजुकेटर्स के एक विस्तृत नेटवर्क में विकसित हो गया है, जिससे पूरे देश के मरीज लाभान्वित हो रहे हैं। इसके विभिन्न प्रयासों में  ब्रीथफ़्री यात्रा जैसे आउटरीच कार्यक्रम शामिल हैं। इस उद्देश्य को आगे बढ़ाने के लिए ब्रेदफ्री प्रोग्राम इन्हेलेशन डिवाईस प्रशिक्षण के लिए भारत के पहले डिजिटल एजुकेटर – ब्रेदफ्री डिजिटल एजुकेटर के साथ अपनी डिजिटल पहुँच बढ़ा रहा है। इन्हेलर के उपयोग में सही डिवाईस तकनीक, डिवाईस मेंटेनेंस से लेकर डू एवं डोंट पर काउंसलिंग तक सात भाषाओं में सपोर्ट प्रदान करते हुए यह प्लेटफॉर्म पूरे देश में अस्थमापीड़ितों को केयर व मदद प्रदान कर रहा है, ताकि मरीज बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकें।