इंदौर। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर बयानबाजी जारी है भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बाद अब मध्य प्रदेश शासन की मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने भी धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में बयान जारी किया है।

मंत्री उषा ठाकुर ने कहा, जब-जब राष्ट्र द्रोहियों को कष्ट होगा कि सनातन दृढ़ता से मजबूती से खड़ा है। तब तक इस प्रकार के षडयंत्र बरसो से चले आ रहे हैं। ये जो लोग धीरेंद्र शास्त्री के पीछे पड़े हैं वो और कुछ नहीं देशद्रोही हैं.

ये भी पढ़े:

पंडित धीरेंद्र शास्त्री(बागेश्वर धाम) ने पूछा : ऐसे कितने सनातनी लोग है जो आज तक कभी ” ताज महल ‘ देखने नही गए”

इससे पहले योग गुरु बाबा रामदेव का समर्थन धीरेंद्र शास्त्री को मिल चुका है। स्वामी रामदेव ने कहा है, कुछ पाखंडी धीरेंद्र शास्त्री पर टूटकर पड़े हैं और पूछ रहे हैं कि बालाजी की कृपा क्या है? इससे पहले भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी धीरेन्द्र शास्त्री के पक्ष में बयान दे चुके अ है की वे अपनापना ईष्ट मानते हैं और वे कोई अंधविश्वास नहीं फैला रहे ।