300चैनल फ्री में मिलेंगे देखने को

इंदौर- मध्यप्रदेश में बीएसएनएल एफटीटीएच के माध्यम से वायरलेस लाइव टीवी से संबंधित सेवाओं का संस्थापन पूर्ण हो चुका है और वर्तमान में इस सेवा की टेस्टिंग के लिए उपभोक्ताओं को यह सेवा निःशुल्क प्रदान की जा रही है। देश में यह अपने तरह की पहली सेवा है जिसकी टेस्टिंग मध्यप्रदेश से आरंभ की जा रही है।

जानकार सूत्रों के मुताबिक देश में एफटीटीएच के माध्यम से वायरलैस लाइवटीवी की टेस्टिंग की शुरूआत मध्यप्रदेश में कर दी गई है। इस सेवा की टेस्टिंग के लिए लाइव टीवी की यह निःशुल्क सेवा बीएसएनएल के उन उपभोक्ताओं को दी जा रही है जिनके पास बीएसएनएल एफटीटीएच कनेक्शन और किसी भी कम्पनी का एनड्रॉयट स्मार्ट टीवी का 10 या इसके ऊपर का वर्शन हो। यह सेवा बीएसएनएल एफटीटीएच कनेक्शन के वाईफाई से एप के माध्यम से चलेगी यह एप संबंधित उपभोक्ताओं को अपने स्मार्ट टीवी में गुगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध https://play.google.com/store/apps/details?id=com.streaming.bsnllivetv के द्वारा डाउनलोड करना होगा इसके उपरांत मोबाइल नंबर 9424700333 पर एक मिस काल करना होगा। संबंधित उपभोक्ता का नंबर मिस काल के माध्यम से रजिस्टर्ड हो जाने के बाद बीएसएनएल लाइव टीवी का संस्थापन उपभोक्ता के टीवी पर कर दिया जाएगा।

उक्त टेस्टिंग के दौरान संबंधित उपभोक्ता से अतिरिक्त डाटा के लिए न तो किसी तरह का कोई शुल्क लिया जाएगा और ना ही उपभोक्ता के एफटीटीएच प्लान में से कोई डाटा कम होगा।