नई दिल्ली।मौजूदा लोकसभा (17वीं) में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव विपक्षी दलों के गठबंधन (INDIA)  द्वारा बुधवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया।

अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार

गौरव गोगोई की ओर से पेश अविश्वास प्रस्ताव लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने स्वीकार कर लिया। हालांकि इस पर चर्चा कब होगी, यह तय नहीं है। ओम बिरला ने बताया कि वे सभी दलों से चर्चा करने के बाद सदन को सूचित करेंगे कि बहस कब से शुरू होगी।

दरअसल, विपक्ष मणिपुर मुद्दे पर संसद में चर्चा चाहता है और मांग कर रहा है कि स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाब दे।  मौजूदा लोकसभा (17वीं) में यह पहली बार होगा, जब मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है।

सरकार के पास है पूर्ण बहुमत 

सरकार के पास पूर्ण बहुमत है और ऐसे में किसी भी अविश्वास प्रस्ताव का कोई अर्थ नहीं होगा।

पहले भी मोदी सरकार के खिलाफ लाया जा चुका है अविश्वास प्रस्ताव

इससे पहले 16वीं लोकसभा में 20 जुलाई 2018 को अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, जिसमें एनडीए सरकार ने 126 के मुकाबले 325 मतों से बहुमत साबित किया था।