सीहोर। पंडित प्रदीप मिश्रा ने आज घोषणा की कि सीहोर के कुबरेश्वर धाम में अब बारह महीने रुद्राक्ष मिलेगा। आप कभी भी आएं , आपको रुद्राक्ष मिलेगा।
आज रुद्राक्ष महोत्सव कथा में उन्होंने यह घोषणा की। उल्लेखनीय है कि इसके पहले सीहोर में 16 से रुद्राक्ष वितरित करने की घोषणा की थी और इस दौरान भारी अव्यस्था होने से एक महिला की मौत हो गई थी और भोपाल राजमार्ग पर भारी जाम लगने से व्यवस्था का सवाल उठाया गया था।
सीहोर:कुबरेश्वर धाम भारी भीड़: 3 महिलाएं लापता: लम्बा जाम : CM के भी आज जाने की संभावना