महू । महूजनपद पंचायत में आने वाली ग्राम पंचायत बड़ी जाम के गांव घोड़ा खुर्द में देर रात तेंदुये के घुस जाने से ग्रामीणों में दहशत फेल गई। ..उधर ग्रामीणों ने हिम्मत जुटा कर उसे एक घर में ही बंद कर दिया ।
सुबह से ही उस घर के पास भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद है। वन विभाग की टीम को सूचना दी गई है।
ग्रामीणों में फैली दहशत
ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी सूचना पर वन विभाग टीम पहुंची मौके पर।
इंदौर रालामंडल सै रेस्क्यू दल बुलाया गया जिसमे वन विभाग SDO कैलाश जोशी सहित वन विभाग के कर्मचारी मौके पर है। अपडेट जारी