इंदौर। हीरा नगर थाना क्षेत्र के मारुति नगर चौराहे पर युवक की चाकू से गोदकर की हत्या कर दी गई। बदमाशों द्वारा कई वार किए गए। मृतक का नाम निखिल बताया जा रहा है। थाना क्षेत्र के मारुति नगर की घटना। पुलिस मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार हत्याकांड में लालू,चिराग,विशाल ओर अन्य लोगो के नाम सामने आये है। हत्याकांड को अंजाम देने के लिये पुरी तरह से योजनाबद्व तरीके से हमला किया गया। बताया जाता है कि पहले हत्यारों ने हवाई फायर किया। जिसके बाद एक के बाद एक आधा दर्जन चाकू के वार किये। पुलिस हत्यारो की तलाश कर रही है।
बताया जा रहा है कि निखिल खड़से के दोस्तो ने मिलकर बाणगंगा इलाके में अपित खटे ओर गौरव मिश्रा को मौत के घाट उतारा था।