इंदौर ।इंदौर से शारजाह जा रहे एक यात्री से 26 लाख रूपयो की विदेशी करेंसी बरामद की गई है।।जांच एजेंसियां यात्री से पूँछतांच में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार इंदौर एयरपोर्ट से शनिवार को एयर इंडिया की रात बारह बजे सीधी फ्लाइट शारजाह के लिए जाती है। इसी फ्लाईट से इंदौर का एक यात्री भी जा रहा था। उसके बेग की जांच करते एक्सरे मशीन में विदेशी नोट दिखे और वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। जांच एजेंसियां यात्री से पूछताँछ कर रही है कि ये मुद्रा उसके पास कहां से आई और वो इन्हें कहां ले जा रहा था।
सूत्रों के अनुसार यात्री के पास से
अमरीकी डॉलर 8000,
न्यूजीलैंड डॉलर 500
,पाउंड60,
रियाल40और
19665रियाल बरामद हुए है।