दिल्ली।दिल्ली एनसीआर के लोगों को लंबे समय से मॉनसून का इंतजार आज खत्म हो गया. एक तरफ जहां गर्मी से राहत मिली है तो वहीं दूसरी तरफ तेज बारिश से बुरा हाल है. दिल्ली में शुक्रवार तड़के 3 बजे से ही तेज बारिश का दौर शुरू हुआ जो करीब 6.30 के आसपास तक जारी रही. करीब साढ़े तीन घंटे की मूसलाधार बारिश से पूरे दिल्ली-एनसीआर का बुरा हाल हो गया. सड़कों पर हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है.।हालात इस कदर बिगड़ गए हैं सड़कों पर कई-कई फुट तक पानी भरा हुआ है।भाजपा के एक पार्जिषद सड़क पर नाव चलते भी देखे गए।
एयर पोर्ट पर हादसा एक की मौत
दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 पर आज छत का एक हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत, हादसे में 6 लोग घायल। सभी उड़ाने दो बजे तक स्थगित की गई हैं। खबर अपडेट जारी है।