उपराष्ट्रपति चुनाव से बीआरएस और बीजद ने किया किनारा

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव से ठीक एक दिन पहले बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया है। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और बीजू जनता दल (बीजद) ने एलान किया है कि वे इस चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे।

बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामा राव ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी उपराष्ट्रपति चुनाव से दूर रहेगी। वहीं, बीजद के वरिष्ठ नेता सस्मित पात्रा ने भी ऐलान किया कि उनकी पार्टी मंगलवार को होने वाले चुनाव में भाग नहीं लेगी।

कल 9 सितंबर को मिलेगा देश क़ो नया उपराष्ट्रपति

इन दोनों दलों के अचानक पीछे हटने से उपराष्ट्रपति चुनाव की सियासी तस्वीर और दिलचस्प हो गई है।