इंदौर। शुक्रवार को इंदौर के आधे से ज्यादा हिस्से में जलापूर्ति नहीं होगी।
नगर निगम ने इसका कारण भी बताया है।वेटनरी कॉलेज के पास महू में नर्मदा प्रथम एवम द्वितीय चरण की पाइप लाइन पर पाइप बदलने में होने वाली देरी इसका कारण है।
वेटेरनरी कॉलेज महू परिसर में नर्मदा प्रथम व द्वितीय चरण की 1200 MM ग्रेविटी इलने में लीकेज सुधार हेतु आज प्रातः शट डाउन लेकर कार्य प्रारंभ किया गया . पाइप ओपन होने पर संपूर्ण पीएससी पाइप एमएस पाइप से बदलने की स्थिति निर्मित हुई है . कार्य कल 14.4.23 तक पूर्ण हो सकेगा . इस कारण कल १४.४.२३ प्रातः निम्न टंकियाँ नहीं भरी जा सकेंगी.
1 अन्नपूर्णा
2 राज मोहल्ला
3 भक्त प्रह्लाद नगर
4 छत्रीबाग
5 महाराणा प्रताप नगर
6 अगरबत्ती काम्प्लेक्स
7 नरवल
8 कुशवाह मोहल्ला
9 सदर बाजार
10 सुभाष चौक
11लोकमान्य नगर
12 द्रविण नगर
13 जिंसी हाट मैदान
15 स्कीम न 103
16 मल्हार आश्रम
17 गांधी हाल
यानी शुक्रवार को इंदौर के आधे से ज्यादा हिस्से में जलापूर्ति नहीं होगी।