इंदौर।इंदौर में ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा निर्मित प्रदेश के पहले शिव शक्ति रिट्रीट सेंटर के सद्भावना ऑडिटोरियम एवम शिवदर्शन आर्ट गैलरी का कल तीन जनवरी को महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू वर्चुअल शुभारंभ करेंगी।
यह वर्चुअल ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय आबू रोड, राजस्थान में आयोजित सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति मुर्मू वर्चुअली रिमोट दबाकर शुभारंभ करेंगी।
नेमावर रोड पर बने इस संंस्थान के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष हर्ष चौहान, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी और विशेष रूप से इंदौर जोन की निदेशिका राजयोगिनी बीके आरती दीदी, पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र की संचालिका राजयोगिनी सुनिता दीदी, तनाव मुक्त विशेष ब्रह्माकुमारी पूनम बहन, मप्र हाईकोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति बीडी राठी, शिक्षाविद् सिंधु सुधाकर मेंढके मौजूद रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि शिव शक्ति रिट्रीट सेंटर की नींव वर्ष 2019 में संस्थान की तत्कालीन मुख्य प्रश्चासिका राजयोगिनी दादी जानकी ने रखी थी।