इंदौर। यदि आप कश्मीर घूमने जाएं और श्रीनगर की प्रसिद्ध डल झील में शिकारा की सैर न करें तो आपको अपनी यात्रा अधूरी समझते हैं।अब आप घर बैठे सिर्फ एक क्लिक पर शिकारे की अग्रिम बुकिंग कर लीजिये
शिकारा अब आनलाइन हो गया है और पर्यटक इसे अपने मोबाइल से बुकिंग कर सकते हैं। डल झील में शिकारा की आनलाइन बुकिंग सुविधा के साथ उबर ने शुरू की है। जोकि कैब बुकिंग एप उबर की सिर्फ कश्मीर में ही नहीं बल्कि एशिया में अपनी तरह की पहली जल परिवहन सेवा शुरू की है। इसके पहले कंपनी ने इस प्रकार की सेवा इटली के वेनिस में शुरू की थी।
उबर एप के माध्यम से अब कोई भी व्यक्ति 12 घंटों से लेकर 15 दिन पहले तक शिकारे में सीटें बुक कर सकता है।