इंदौर : दिल्ली से दिल्ली से इंदौर आकर मुंबई जाने वालीएयर इंडिया की फ्लाइट में बम की मिली सूचना के बाद इंदौर के एअरपोर्ट प्रबंधन की शिकायत पर आज एरोड्रम थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ किया गया केस दर्ज किया गया।

जानकारी के अनुसार एयर इंडिया की फ्लाइट AI 636,  जो दिल्ली से इंदौर आकर मुंबई  रवाना होती है के लिए कल शाम 5 बजकर 8 मिनट पर @AdamLanza202 नाम के एकाउंट से  धमकी दी गई थी ।धमकी मिलने से पहले ही एयर इंडिया की फ्लाइट मुंबई रवाना हो चुकी थी।

दरअसल पिछले कुछ महीनों में ये आठवीं बार इंदौर एयरपोर्ट को  बम से उड़ाने की धमकी दी गई है पहली धमकी 18 जून को मिली , दूसरी धमकी 20 जून को मिली तीसरी धमकी 18 मई को मिली , चौथी धमकी 29 अप्रैल को मिली पांचवी धमकी 4 सितंबर को मिली छठी धमकी 4 अक्टूबर को मिली और आठवीं धमकी 29अक्टूबर मंगलवार को एयर इंडिया की फ्लाइट ए आई 3636 जो कि इंदौर से दिल्ली और मुंबई जाने वाली फ्लाइट को पाइप बम से उड़ाने की धमकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ये धमकी भरा मैसेज पोस्ट किया गया। जिसकी शिकायत एयरपोर्ट अर्थाटी द्वारा एरोड्रम थाने में की गई है