इंदौर।कल १५ अगस्त के अवसर पर ओंकारेश्वर में नागर घाट के समीप एक नाव संतुलन बिगडने से पलट गई।नाव में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया।

जानकारी के अनुसार नाव में सवार इन्दौर, उज्जैन और महू के दस लोगों को गोताखोर, पुलिसकर्मी और नावको ने जैसे तैसे बचाया।

बताया जा रहा है कि नाव के इंजन में खराबी आने की वजह से वह एक चट्टान से टकरा गई और क्षतिग्रस्त हो गई। नाव में पानी भरने से संतुलन बिगड़ गया। गनीमत रही कि उस स्थान पर पानी कम था, इसलिए बड़ा हादसा टल गया। नाव में महू व इन्दौर के दीपांशु पाटीदार, अभय पाटीदार सहित रिश्तेदार सवार थे।( साभार मीडिया)