राहुल गांधी ने आज 90 मिनिट के भाषण में भाजपा को हिंदुओं के मुद्दे पर जमकर लपेट दिया। सालों बाद ये पहला मौका है जब विपक्ष के हमले पर सत्ता पक्ष बजाए हमला करने के बचता नजर आया। मुद्दा भी वह था जो भाजपा को सबसे प्रिय है यानी हिंदू। राहुल गांधी ने जब अपने अंदाज में शिवजी का फोटो सदन में दिखाते हुए भाजपा पर हमला किया तो खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बचते नजर आए।
राहुल ने शोर-शराबे के बीच तेज आवाज में कहा कि नरेंद्र मोदी जी पूरा हिंदू समाज हिंसक नहीं है। भाजपा और आरएसएस पूरा हिंदू समाज नहीं है। ये ठेका नहीं है भाजपा का। जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं, वे 24 घंटे हिंसा करते हैं।
अभी तक सदन में मोदी को ही गरजते देखा था। पर आज राहुल गांधी कही तेज आवाज में गरजे। राहुल गांधी ने मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदीजी अयोध्या के लोगों की छोड़ो, आप तो भाजपा वालों को डराते हैं। राजनाथ और गडकरी जी इनके सामने नमस्ते तक नहीं करते।
जब भाजपा को लगा कि वे पिछड़ रहे हैं, तो मोदी ने पहल की और कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर बात है। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा पूरा हिंदू समाज नहीं है।
राहुल यहीं चुप नहीं हुए और कहा कि जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा हिंसा हिंसा, नफरत नफरत-
नफरत करते हैं। आप हिंदू हो ही नहीं। हिंदू धर्म में साफ लिखा है, सच का साथ देना चाहिए।
नरेंद्र मोदी जी ने अपने भाषण में एक दिन कहा था कि हिंदुस्तान ने कभी किसी पर हमला नहीं किया। इसका कारण है, हिंदुस्तान अहिंसा का देश है, यह डरता नहीं है। हमारे महापुरुषों ने यह संदेश दिया डरो मत, डराओ मत। शिवजी कहते हैं- डरो मत, डराओ मत और त्रिशूल को जमीन में गाड़ देते हैं।