इंदौर.  मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को ले कर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दी गई विजयी रणनीति के तहत  पूरे प्रदेश मे पांच जगहों से संकल्प यात्रा निकाली जायेगी इनमे इंदौर भी शामिल है.

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपन्द्र  यादव और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भोपाल में संगठनात्मक बैठकें लेकर विजय संकल्प यात्रा निकालने को लेकर निर्देश दिए थे। मालवांचल की यात्रा इंदौर से निकलेगी जो सभी जिलों में घूमेगी वहीं भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, रीवा क्षेत्र में भी यात्राएं निकाली जाएंगी।

इंदौर की संकल्प यात्रा पूरे मालवांचल में में घूमेगी जिनमें उज्जैन, देवास, धार, खंडवा, जि खरगोन, आलीराजपुर, झाबुआ, नीमच, मंदसौर  आदि जिले शामिल हैं। संकल्प यात्रा द्वारा भाजपा की राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा किए गए  विकास कार्यों योजनाओं के बारे में नागरिकों को बताया जाएगा।