भारतीय जनता पार्टी ने मध्देप्रदेश में होने वाले आगामी चुनाव के लिए अपने 39 उमीदवारों की घोषणा कर दी है. इसमें इंदौर राऊ से मधु वर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है।इंदौर के राजेश सोनकर को सोनकच्छ से टिकट मिला है।

इसी के साथ छत्तीसगढ़ के 21 उम्मीदवारों का भी ऐलान किया गया है उल्लेखनीय है कि इन दोनों राज्यों में विधान सभा चुनाव होना है।

गुरुवार को पार्टी की तरफ से पहली लिस्ट जारी करते हुए मध्य प्रदेश में 39 और छत्तीसगढ़ में 21 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. दरअसल, बुधवार को दोनों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी।

मध्य प्रदेश में 15 महीने में गिर गई थी कांग्रेस की सरकार

2018 में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 230 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत से दो कम 114 सीटें मिलीं थीं. वहीं, बीजेपी के खाते में 109 सीटें आई थीं. वहीं बसपा को दो जबकि अन्य को पांच सीटें मिली थीं. तब कांग्रेस ने बसपा, सपा और अन्य का साथ लेकर सरकार बनाई थी और 15 साल बाद राज्य में सत्ता पाई थी. कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. दिसंबर 2018 से मार्च 2020 तक कांग्रेस की सरकार चली. लेकिन 15 महीने पूरे होते-होते कमलनाथ सरकार की सत्ता से विदाई तय हो गई और कई विधायक बीजेपी के साथ हो गए और फिर बीजेपी ने सत्ता में वापसी की. शिवराज मुख्यमंत्री बने.

देखें सूची:बीजेपी-लिस्ट (1)

बीजेपी लिस्ट