इंदौर। इंदौर भारतीय जनता पार्टी में घोषित किये  प्रत्याशियों के साथ साथ वर्तमान विधायकों को भी टिकिट दिए जाने का विरोध शुरू  हो गया। इसी क्रम में आज  इंदौर  की तीन विधानसभा में यह विरोध खुल कर सामने आया।

इंदौर एक विधनसभा में तो पूर्व विधायक के खिलाफ जुलूस भी निकल कर विरोध प्रदर्शित किया गया।

उल्लेखनीय है कि उल्लेखनीय है कि इस बार चुनाव के काफी समय पहले ही टिकटों की घोषणा भारतीय जनता पार्टी नेकरते  हुए 39 प्रत्याशियों कीसूची जारी कर दी है। मालवा इलाके में कुछ घोषित प्रत्याशियों का विरोध होने के  बाद आज इंदौर में भी विरोध की आग सड़क पर आ गई।

इंदौर में क्षेत्र क्रमांक 1 के वर्तमान विधायक सुदर्शन गुप्ता का विरोध आज कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर किया। इसी तरह क्षेत्र क्रमांक 5 में पूर्व मंत्री और विधायक महेंद्र हडिया का भी खुलकर विरोध किया जा रहा है। यहां तक की जिन 39 प्रत्याशियों को घोषित किया गयाहै उनमें  राऊ विधानसभा के लिए मधु वर्मा का नाम घोषित किया गया है, जिसका कि विरोध किया जा रहा है।

इस तरह  शहर की तीन विधानसभा में तो भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों का पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा ही विरोध हो रहा है। वही सांवेर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक राजेश सोनकर को सोनकच्छ से विधायक बनाए जाने पर भी सोनकच्छ में उनका विरोध किया जा रहा है इस प्रकार भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित और संभावित प्रत्याशियों को लेकर खासकर मालवा में विरोध की आग सुलग गई है। देखना यह है कि यह आग शांत होती है या फिर विरोधियों को मौका देती है।