इंदौर।देपालपुर से लागातार पांचवी बार पूर्व विधायक मनोज पटेल को भारतीय जनता पार्टी द्वारा दो दिन पूर्व घोषित सूची में उम्मीदवार घोषित किए जाने को ले कर वहां विरोध भी सामने आने लगा है ।

नाराज कार्यकर्ताओं के अंदर ही अंदर जन्म ले रहा घुस्सा बुधवार को  उस समय खुलकर सामने देखने को मिला जब इंदौर नाके पर तख्तियां लेकर युवाओं ने नारेबाजी कर मनोज पटेल हटाओ भाजपा बचाओ अबकी बार स्थानीय उम्मीदवार के नारे लगाने के बाद चमन चौराहा पर स्थित शहीद भागीरथ सिलावट प्रतिमा के सामने पूर्व विधायक मनोज पटेल के पुतले का दहन तक कर दिया।इस दौरान मौजूद पुलिस कर्मी  भी  चुप रहे।

वहीं दूसरी और इसी तरह का प्रदर्शन विधानसभा क्षेत्र के गौतमपुरा, बेटमा, हातोद में भी  किए जाने के समाचार है।