इंदौर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत ने आज मीडिया के सामने कहा कि “हमारी लड़ाई टिकट की लड़ाई नहीं है ।हम पार्टी के सिद्धांत के लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा सिंधिया आए उनका स्वागत है । उनके समर्थक जीते उनका भी स्वागत है। लेकिन उसके बाद जो हुआ वह गलत हो रहा है हमारे मंत्रियों पर इतने आरोप कभी नहीं लगे। जितने अब लगाए जा रहे हैं। उन्हें नाम लेते हुए कहा कि बदनावर में देख लीजिए दत्तीगांव कर क्या-क्या नहीं करवा रहे है देखें वीडियो:
ये भी पढ़े:सत्तन गुरु बोले- “ऑन रोड कर्नाटक में,बीजेपी घुस गई फाटक में”!