इंदौर। इंदौर की विधानसभा 5से चार बार के विधायक और पूर्व मंत्री महेंद्र हार्डिया ने आज अपनी उम्मीदवार के विरोध पर  बोले कि जो विरोध कर रहे हैं, वो भी मेरे अपने है।वे क्यों मेहनत कर रहे हैं?मैं तो पहले ही कह चुका हूं कि मुझे चुनाव नहीं लडऩा।पार्टी जिसे चाहे टिकट दे दे।लेकिन इस सीट को केवल तीन लोग ही जीत सकते हैं पहला कैलाश विजयवर्गीय , दूसरा  रमेश मेंदोला और तीसरा मैं खुद।

Politics : हर बार नई सीट से जीतने वाली उषा ठाकुर को कहां से लड़ाएगी बीजेपी?

उन्होंने चेताते हुए कहा कि  जो लोग इसे,(सीट) हलवा समझकर गप करना चाहते हैं, उन लोगों को समझना होगा कि मेरी विधानसभा में जीत इतनी आसान नहीं है। इस सीट को तीन ही लोग चुनाव जीत सकते हैं… पहले कैलाश विजयवर्गीय , दूसरे  रमेश मेंदोला और तीसरा मैं खुद।पार्टी चाहे जिसे आजमाए, मुझे टिकट नहीं मिला तो मैं कार्यकर्ता बनकर काम करूंगा।

एक सांध्य दैनिक में छपी खबर के अनुसार हार्डिया  ने कहाकि   मैंने मतदाताओं को अपना परिवार समझा, सतत उनके संपर्क मेें रहा… सहज भाव से मिला। जो बन सका किया… लगातार जीत से पार्टी में स्थापित हुई जगह के कारण सर्वाधिक विकास के काम अपने क्षेत्र में करा पाया। मेरे क्षेत्र में तीन ब्रिज बन गए। खजराना और मूसाखेड़ी के दो ब्रिज प्रोसेस में हैं… पुष्प विहार और अयोध्यापुरी में प्लाटों के लिए बरसों से तरस रहे लोगों को उनका हक दिलाने के लिए किए गए प्रयास सफलता की ओर हैं। कई पानी की टंकियां बनवाकर जल समस्या से निजात दिलाई। बिजली की समस्याएं समाप्त हो चुकी हैं। पूरे क्षेत्र में सीमेंटीकरण हो चुका है… मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री योजना का सर्वाधिक लाभ क्षेत्र के लोगों को दिलवाया… मुस्लिम मतदाताओं से भी मेरे व्यक्तिगत संबंध हैं… मेरे द्वारा किए गए विकास कोई भी प्रत्याशी भुना लेगा, लेकिन मेरा व्यवहार मेरी व्यक्तिगत पूंजी है, वो कोई कहां से लाएगा?