इंदौर । भाजपा द्वारा विधानसभा के लिए घोषित उम्मीदवारों का  इंदौर सहित अनेक स्थानों पर विरोध हो रहा है। इसी क्रम में अब महू  भी शामिल हो गया है। महू विधानसभा में स्थानीय उम्मीदवार का मुद्दा जोरों पर है, क्षेत्र के प्रमुख नेताओं के संरक्षण में कार्यकर्ताओं की स्थानीय उम्मीदवार की मांग है।

रविवार को कार्यकर्ता सम्मेलन में भी यह मुद्दा छाया रहा, अनेक स्थानों पर अबकी बार, स्थानीय उम्मीदवार के होर्डिंग- पोस्टर लगे हुए थे, परोक्ष तौर पर मंत्री उषा ठाकुर का विरोध किया जा रहा है, उनकी कार्यशैली से भी शिकायतें है।

प्रवासी विधायक के समक्ष मंडल बैठकों में भी प्रमुख नेताओं ने स्थानीय उम्मीदवार की मांग रखी है, महू में पिछले तीन चुनाव से इंदौर के नेताओं को ही मौका मिल रहा है, पर स्थानीय दावेदार अब समझौते के मूड में नहीं है । स्थानियों में कविता पाटीदार, रामकिशोर शुक्ला, अशोक सोमानी, राधेश्याम यादव, कंचन सिंह चौहान व ओम परसावदिया के नाम है ।

उल्लेखनीय है की विगत दिनों इंदौर में भी पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता के विरोध में लोग सड़क पर उतर कर विरोध जताया था। पूर्व मंत्री महेंद्र हार्डिया  और  मधु वर्मा के खिलाफ भी भाजपा कार्यकर्ता नाराज है।