Bhopal. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 जुलाई को भोपाल आ रहे हैं वही 23 जुलाई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी भोपाल आकर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक करेंगे तथा विभिन्न कमेटियों की घोषणा कर सकते हैं.

22 जुलाई को जेपी नड्डा:

जेपी नड्डा 22 जुलाई को मध्यप्रदेश में भाजपा की इलेक्शन मैनेजमेंट की मीटिंग में शामिल होंगे। यह मीटिंग पहले 19 जुलाई को होने वाली थी पर किन्ही कारणों से इसे आगे बढ़ा दिया गया है। इस मीटिंग में भजपा के कई सीनियर नेता शामिल होंगे।

मीटिंग में कैलाश विजयवर्गीय, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव, वीडी शर्मा सीएम शिवराज सहित बड़े नेता शामिल होंगे।

23 जुलाई को गृह मंत्री अमित शाह:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 जुलाई को मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे। इसके पहले अमित शाह जुलाई माह में एक बार आ चुके हैं। अमित शाह राज्य में चुनावी रणनीति पर मंथन करने नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

भोपाल के अलावा अमित शाह उज्जैन में महाकाल लोक भी जाएंगे।